Local SEO Kya Hai – अगर आपके पास खुद का एक Business है और आप उसे Internet के माध्यम से Online Grow करवाना चाहते हैं और अपने एरिया के अधिक से अधिक कस्टमर तक पहुँचाना चाहते हैं तो उसके लिए Local SEO करना बहुत महत्वपूर्ण होता है. Local SEO भी On Page SEO, Off Page SEO और Technical SEO की तरह ही SEO का एक भाग होता है.
आज के इस लेख में हम आपको Local SEO के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे कि आप Local SEO करके अपने Business को Online Grow करवाना सीख जायेंगे. तो आइये बिना समय गवाएं शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं Local SEO क्या है विस्तार से.
Local SEO क्या है (What is Local SEO in Hindi)
Local SEO दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसमें Local का मतलब है Local Audience और SEO होता है Search Engine Optimization. Local SEO ऐसा SEO होता है जिसमें किसी एक एरिया को Target करके वेबसाइट का SEO किया जाता है, और वेबसाइट को गूगल में रैंक करवाया जाता है.![]() |
| Local SEO Kya Hai? Hindi me Jankari |
Local SEO की परिभाषा (Definition of Local SEO)
अपने बिजनस को किसी एक एरिया में Target करके उसे Google या अन्य Search Engine में Rank करवाना ही Local SEO कहलाता है.
Local SEO कैसे करें (How to do Local SEO)
अभी तक आप समझ गए होंगे कि Local SEO Kya Hai, अब जानते हैं Local SEO कैसे करते हैं. लेकिन Local SEO करने के लिए सबसे पहले आपके पास कुछ ऐसा Product या बिजनस होना चाहिए जिसे आप अपने एरिया के लोगों को बेचना चाहते हैं. Local SEO करने के लिए आप नीचे बताये गए Tips को फॉलो कर सकते हैं –1 – अपने बिजनस के लिए एक वेबसाइट बनायें
सबसे पहले आपको अपने बिजनस से सम्बंधित एक Website बनानी होगी जिसमें आपको अपने Product के बारे में बताना है, जैसे आपका दिल्ली में एक Restaurant है तो आप अपने Restaurant में बनने वाले Food के बारे में जानकारी दे सकते हो, और उन पर कुछ पोस्ट लिख सकते हो. पोस्ट लिखने से आपको यह फायदा मिलेगा कि लोग सीधे Search Engine के द्वारा भी आपकी वेबसाइट तक पहुँच जायेंगे.2 – सही कीवर्ड का इस्तेमाल करें
आप अपने बिजनस से सम्बंधित Keyword का ही इस्तेमाल करें. इससे आपके Website में Visitor की संख्या बढ़ेगी और आपके बिजनस में Growth होगी. जैसे आपका देल्ही में एक Restaurant है तो आप Best Restaurant in Delhi जैसे कीवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.Local SEO के फायदे ( Benefit of Local SEO )
- Online Internet की मदद से आप अपने एरिया के Local Customer को ढूंढ सकते हैं.
- कस्टमर को आपके Business के बारे में जानकारी आसानी से मिल जाती है.
- Local SEO करने से Conversion भी बढ़ता है.
- Local SEO बिलकुल Free है.
- Internet पर Customer के द्वारा अच्छी Rating मिलने से आपके व्यवसाय की लोकप्रियता बढती है.
- आपके Business में Growth होती है.
- आपके आस – पास के लोग Internet की मदद से आप तक पहुँच जायेंगे.
Local SEO और SEO में अंतर
SEO वह Process होती है जिसके द्वारा Website को पुरे World Wide में अपनेTargeted ऑडियंस को Search Engine के पहले Page पर दिखाने के लिए Optimize करते हैं.Local SEO क्यों जरुरी है
Local SEO आपकी Business Website के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, आप Local SEO के द्वारा अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं और साथ में ही अपने Area के Customer को आसानी से ढूंड सकते हैं. इसलिए अगर आप कोई भी Business चलाते हैं तो अपनी वेबसाइट का Local SEO जरुर करें यह आपके बिज़नस के लिए फायदेमंद साबित होगा.
Local SEO की महत्वपूर्ण टिप्स
Local SEO करने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरुरी है –- अपने Business की सही Location डालें.
- अपने Business के अनुसार सही केटेगरी का चुनाव करें.
- कीवर्ड का इस्तेमाल सही से करें.
- Review और Rating पर ध्यान दें.
अंतिम शब्द : Local SEO Kya Hai
इस लेख के माध्यम से मैंने आपको Local SEO Kya Hai, Local SEO कैसे करें तथा लोकल SEO से सम्बंधित अन्य पूरी जानकारी विस्तार के साथ बताई है. इस लेख को पढने के बाद आप Local SEO को अच्छी तरह समझ गए होंगे. अगर आप भी Business चलाते हैं तो अपने Business का लोकल SEO करके अपने कस्टमर को बढायें. तो दोस्तों इस लेख में इतना ही, उम्मीद करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा. इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करें.लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

0 टिप्पणियाँ
Thank You for taking the time to comment on our blog. We appreciate your thoughts and insights.