![]() |
| Instagram-Ads-kaise-banaye |
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको एक बात का ध्यान रखना बहुत जरुरी हैं की आप एक दिन में लाखो रूपए नहीं कमा सकते instagram में अच्छे पैसे कमाने के लिए आपको शुरुआत में अच्छी मेहनत भी करनी जरुरी हैं तभी आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते है.
ये भी पड़ें:
- Bitcoin Kya Hai?
- Google se Paise Kaise Kamaye?
- Facebook se Paise Kaise Kamaye?
- Insta Ads Kya Hai Auor Insta Se Paise Kaise Kamaye?
- Patym KYC Centar Kaise Khole?
- Free Fire Kaise Download Kare?
- Amir Kaise Bane Aasan Tips Hindi
- Whatsapp se Paise Kaise Kamaye?
- insta Story Kaise Download Kare?
- Ghar Baithe Paisa Kaise kamaye?
Instagram Ads क्या है
जैसा की आपने YouTube या Facebook आदि मे देखा होगा की उसमे आपको कभी कभी ads दिखाई देती हैं जिससे उस व्यक्ति की कमाई होती हैं इसी तरह से अगर आपका Instagram account हैं तो उसमे भी आप Instagram Ad लगा कर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं व इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की भी जरुरत नहीं है.
इसमे आपको किसी भी company के product को अपने social media पर share करना हैं इसके लिए वो company आपको पैसे देती हैं इससे आपकी कमाई भी हो जाती हैं व उस product का promotion भी हो जाता है.
Instagram Sponsored Ads से पैसे कैसे कमाए
अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना होता उसके द्वारा ही आप इंस्टाग्राम से अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे है.
Find Your Niche
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको कोई भी अच्छा niche find करना बहुत जरुरी हैं और आपको उस niche में लगाव होना भी जरुरी हैं जैसे की आप कुकिंग, एजुकेशन, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी आदि से जुड़ा कोई भी niche select कर सकते है.
जब कोई भी कंपनी आपको ads देती हो तो सबसे पहले वो आपके niche को देखती हैं और उसके आधार पर ही आपको कंपनी पैसे भी देती हैं बहुत से niche ऐसे हैं जिसमे कम्पनिया ज्यादा इन्वेस्ट करती हैं वही कई कंपनी ऐसी भी होती हैं जिसमे कंपनी काम निवेश करती हैं यह सब कंपनी के ऊपर निर्भर करता है.
Increase Your Followers
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए Followers बहुत ज्यादा मायने रखते हैं और अगर आपके पास अच्छे Followers होंगे तभी कंपनी भी आपको ads देगी क्युकी ज्यादा Followers होने से कंपनी की sell भी बढ़ जाती हैं और इससे कंपनी की बहुत हो अच्छी कमाई होती हैं इसलिए आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए ज्यादा से ज्यादा Followers बढ़ाने बहुत जरुरी है.
कई लोग ये सोचते हैं की किसी tools की मदद से वो Followers बढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं तो ऐसा बिलकुल नहीं हैं अगर आपको पैसे कमाने हैं तो आपको real Followers बढ़ाने होंगे तभी आप उनसे पैसे कमा सकते है.
Engagement
अक्सर Followers बढ़ने के साथ Engagement भी ज्यादा अच्छी होने लग जाती हैं Engagement का अर्थ हैं की आपका अन्य लोगो से रिश्ता कैसा हैं और वो लोग आपके ऊपर कितना ज्यादा विश्वास करते हैं यह बहुत ही जरुरी होता हैं अच्छी कमाई करने के लिए.
जैसे की आपकी Engagement लोगो के साथ अच्छी हैं तो आप कोई भी प्रोडक्ट प्रोमोट करते हैं तो ज्यादा से ज्यादा लोग उसको खरीदते हैं इससे आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होती हैं और वो कंपनी आपको ज्यादा से ज्यादा ads देने की कोशिश करती हैं इससे आप कम समय में बहुत अच्छी कमाई कर पाएंगे.
How To Advertise On Instagram
अगर आप इस्टाग्राम पर ads लगाना चाहते हैं तो कई सारी अलग अलग कंपनी होती हैं जो आपको instagram sponsored ads उपलब्ध कराती हैं उसके द्वारा आप बहुत ही अच्छी कमाई भी कर सकते हैं इसके लिए आपका इंस्टाग्राम अकाउंट उन कंपनी की policy हो फॉलो करना जरुरी हैं तभी वो कंपनी आपको ads provide कराती है.
1. Revfluence
Instagram Ad बनाने के लिए ये बहुत ही अच्छी company हैं मे सबसे ज्यादा भरोसा इसी पर करता हूँ अगर आप चाहो तो इस company से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको इसमे अपना account बनाना होगा इसके लिए आपको Instagram Follower 3000 से उपर होने बहुत जरुरी है.
2. Chamboost
Instagram से पैसे कमाने के लिए ये भी एक बहुत अच्छा तरीका हैं इसके ads आप अपने Instagram पर लगाकर आप इससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको इसका account create करना होगा इसमे आपके जितने ज्यादा following होगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी.
3. Brandsnop
Instagram से पैसे कमाने के लिए आप इस company से भी जुड सकते हैं इसमे आपको इस company द्वारा एक app दिया जाता हैं जिससे आप इसके ads को manage कर सकते हैं अगर आपके पास पहले से app हैं तो भी आप इसको आसानी से manage कर पायेगे.
4. Business Instagram
इंस्टाग्राम पर ads लगाने के लिए यह भी एक बहुत ही अच्छी कंपनी हैं जो आपको इंस्टाग्राम पर ads लगाने की सुविधा उपलब्ध कराती हैं और इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होती इसके द्वारा आप इंस्टाग्राम से बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है.
इस वेबसाइट पर जाकर आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसमें आपको कई प्रकार के ads मिल जाते हैं जिसके माध्यम से आप कमाई कर सकते है.
ये वो सभी company हैं जहां पर आप अपना account खोल कर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं इसमे आपको ads मिलेगे जिसको आपको अपने Instagram account पर लगाना होगा इससे आपकी कमाई होगी.
Instagram से पैसे कैसे कमाए
अगर आप Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके कई सारे अलग अलग तरीके हैं जिसके माध्यम से आप इसके द्वारा पैसे कमा सकते हैं हम कुछ मुख्य तरीके बता रहे हैं जिसके द्वारा आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है.
Other Instagram Promote
इंस्टाग्राम पर आप किसी दूसरे व्यक्ति के चैनल को या अकॉउंट को प्रोमोट कर के भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं कई लोग अपने अकाउंट पर like और follower बढ़ाने के लिए अपने अकाउंट का paid promotion कराते हैं इसके लिए वो कई पैसे खर्च करते है.
अगर आपके अच्छी follower हैं तो आप ऐसे लोगो के अकाउंट का अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में प्रोमोट कर के बहुत ही अच्छी कमाई कर पाएंगे.
Affiliate Marketing
कम समय में अच्छी कमाई करने के लिए Affiliate Marketing एक बहुत ही अच्छा तरीका होता हैं इसके लिए आपको किसी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट selling कपंनी का Affiliate program join करना होता हैं जैसे amazon, flipkart, ebay etc.
उसके बाद आपको उसमे से कोई भी अपनी पसंद का प्रोडक्ट चुन लेना हैं और उसको अपने प्रोफाइल में शेयर करना हैं इसके बाद उस प्रोडक्ट की जितनी ज्यादा sell होती हैं आपकी उतनी ज्यादा कमाई भी होती हैं अधिकांश लोग पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing का ही सहारा लेते है.
Sell Products
अगर आपका खुद का कोई भी बिजनेस हैं तो आप अपने खुद के प्रोडक्ट को भी अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर बेच सकते हैं इससे आपके प्रोडक्ट की sell बहुत तेजी से बढ़ने लगेगी और आपको product promotion के लिए किसी को पैसे भी नहीं देने होते.
Sell Instagram Account
आज के समय में इंस्टाग्राम tranding में चल रहा हैं और हर दिन इसके यूजर की सख्या बढ़ती ही जा रही हैं ऐसे में अगर आपके पास ऐसे इंस्टाग्राम अकाउंट हैं जिसपर कई ज्यादा follower हैं और उसमे आपको बहुत ही अच्छे like मिलते हैं तो आप ऐसे अकाउंट को बेच भीं सकते है.
कई लोग इसके लिए बहुत ही अच्छे पैसे देते हैं और इससे आप कम मेहनत में अच्छी कमाई भी कर पाएंगे अच्छी कमाई करने के लिए यह भी एक बेहतरीन तरीका होता है.
Sponsorship
ज्यादा follower वाले इंस्टाग्राम अकाउंट को Sponsorship मिलने के chance भी बहुत ही ज्यादा होते हैं आज कई छोटी बड़ी कंपनी आपको ऐसे चैनल पर Sponsorship देने को तैयार होती है व इसके लिए कंपनी आपको अच्छे पैसे भी देती है.
अगर कंपनी को आपके साथ काम कर के अच्छा फायदा होता हैं तो वो आपके साथ लम्बे समय तक Sponsorship के लिए काम कर सकती हैं और इससे आपको काफी लम्बे समय तक कंपनी से अच्छी कमाई मिलती रहती है.
ये भी पड़ें:
- virgin होने के घरेलू उपाए
- अपने ब्लॉग में यूट्यूब बटन कैसे ऐड करें
- लोकल सेओ क्या है
- ब्लॉगिंग कैसे करें हिन्दी में पूरी जानकारी
- ट्रेन का अविस्कार कैसे हुआ
- उधर कार्ड क्या होता है
- खराब सड़क का अनलाइन सिकायत कैसे करें
- कम्पुटर क्या है-हिन्दी में जानकारी
- उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की लिस्ट कैसे देखें
- zamin napne wala app
- Android Apps Kaise Banaye Free In Hindi
- online पैसा कैसे कमाए
- Whatsapp se paise kaise kamaye
- facebook se paise kaise kamaye
- facebook se video download kaise kare
- insta story download kaise kare
- ghar baithe paisa kaise kamaye

0 टिप्पणियाँ
Thank You for taking the time to comment on our blog. We appreciate your thoughts and insights.